Wednesday, 6 June 2012

3 दिव्य मंत्र, बढ़ाते हैं दांपत्य जीवन में प्यार

वैवाहिक जीवन को सुखमय बनाने के सरल उपाय...

शादी के बाद कई बार यह देखने में आता है, कि शुरूआती कुछ समय तक तो पति-पत्नी में प्रेम बना रहता है, लेकिन कुछ समय बाद ही उनके बीच आपसी झगड़े बढ़ने लगते हैं। ऐसे में घर में अक्सर कलह की स्थितियां बनती हैं, और वैवाहिक जीवन लगभग खराब हो जाता है।

यदि आपके घर में या जीवन में इस तरह की स्थ‍ितियां बनती हैं, तो नीचे दिए गए मंत्र का प्रयोग कर आप इस समस्या से निजात पा सकते हैं। उपायों को आजमाएं, और अपने वैवाहिक जीवन को सुखमय बनाएं -  

1 पति-पत्नी में अत्यंत कलह की स्थि‍ति में यह उपाय करें -

सूर्योदय से उठकर स्नान कर लें।
इसके बाद किसी भी शि‍व मंदिर में जाएं और शिवलिंग पर जल चढ़ाते हुए पूरी श्रद्धा के साथ नीच दिए गए मंत्र का जाप करें।

मंत्र है -

ओम् नम: संभवाय च मयो भवाय च नम:
शंकराय च मयस्कराय च नम: शिवाय च शिवतराय च।।

2 यदि पति-पत्नी के बीच अक्सर आपसी मतभेद की स्थि‍तियां बनती हों, तो-

सुबह उठकर स्नान के बाद किसी एकांत जगह आसन बिछा लें, अब उस आसन पर पूर्व दिशा की ओर मुंह करके बैठ जाएं,  सामने मां पार्वती की तस्वीर या प्रतिमा रखें,  श्रद्धा के साथ 21 बार नीचे लिखे मंत्र का जाप करें -    

अक्ष्यौ नौ मधुसंकाशे अनीकं नौ समंजनम्।
अंत: कृणुष्व मां ह्रदि मन इन्नौ सहासति।।

3 वैवाहिक सुख की प्राप्ति और अनबन के निवारण के लिए -

सुबह सूर्यादय के पूर्व उठकर स्नान करें,  मां दुर्गा की प्रतिमा या चित्र के सामने दीपक जलाएं,  अगरबत्ती व फूल चढ़ाएं, इसके बाद नीचे लिखे मंत्र का 108 बार जाप करें।

मंत्र  
धां धीं धूं धूर्जटे: पत्नी वां वीं वूं वागधीश्वरी
क्रां क्रीं क्रूं कालिका देवि शां शीं शूं मे शुभं कुरू।।

पं‍डितों के अनुसार इस मंत्र द्वारा अतिशीघ्र परिणाम प्राप्त होते हैं और जीवन में सुख-शांति का वास होता है।

सभी मंत्रों का प्रयोग नियम अनुसार, विधि-विधान के साथ मन में पूरी श्रद्धा रखकर करें एवं मंत्रों का गलत उच्चारण नहीं करें।

इसके अलावा आप गौरीशंकर रूद्राक्ष भी धारण कर सकते हैं।  

पति पत्नी के बीच अनबन दूर करने और प्यार बढ़ाने के मंत्र

पति पत्नी का रिश्ता बहुत ही अटूट और बहुत ही नाज़ुक होता है  ये दुनिया का एक ऐसा रिलेशन होता है जहाँ सारे रिश्ते मिल जाते है चाहे  वह दोस्त के जैसा लड़ना हो या, एक माँ पापा की जैसे केयर, या फिर एक बच्चे जैसे जिद्द, पति पत्नी  दोनों एक दूसरे के लिए ये सारे भूमिका निभाते है. जहाँ इतना प्यार होता है वहाँ लड़ाई झगडे भी आम बात है पर ये पति पत्नी के  सूझ भुझ और समझदारी पर निर्भर करता है की वो कैसे उस समस्या का समाधान निकालते है. कई बार होता है की समस्याए सुलझ ही नहीं पाती है और काफी बढ़ जाती है जिसका परिणाम होता है तलाक जो शायद  कोई भी परिवार नहीं चाहता  है |

हम आपको कुछ ऐसे तरीके और मंत्र बताते है जिससे आपका रिश्ता  कभी खराब नही होगा :

  • सबसे पहले बात तो यह की  कभी भी आज की लड़ाई को कल पर ना छोड़े आज की लड़ाई को आज ही खतम करके सोये ताकि नए सुबह की शुरवात नए किरण से हो ना की कल की किट पिट से |
  • कभी भी एक दूसरे को कमिया ना गिनाते रहे, कमिया सबमें होती है पर महत्वपूर्ण बात ये है की आप उसे कैसे उस इंसान की खूबी बना कर काबुल करते है ।
  • जब  भी  मौका  मिले  हमेशा  एक  दूसरे  की अच्छाइयों  की तारीफ करे इससे आप दोनों  की नज़दीकियां  बढ़ेगी।
  • अगर आप लोगो में कलेश बहुत जयदा रहता है तो सूर्योदय से पहले इस्नान करके शिव जी के मदिर में जाये और वहाँ शिवलिंग पर जल चढ़ाये और निचे लिखे मंत्र का जाप करे

ॐ नमः समभवाय च मयो भवाय च नमः
शंकराय च मयस्कराय च नमः शिवाय च शिवतराय च । ।
  • पति पत्नी के बीच मतभेद को दूर करने का दूसरा तरीका है मंत्र जाप । अगर आप इस जप विधि को विधि विधान से करेंगे तो कभी अनबन नहीं होगी साथ ही आपके बीच प्रेम भी बढ़ेगा

अक्ष्यो नौ मधुसंकाशे अनीक नौ समंजनम् ।
अंतः कृणुष्व मां ह्रदि मन इन्नो सहासति । ।
इस जप को करने के लिए किसी एकांत जगह पर आसन बिछा ले और पूर्व दिशा की और मुँह करके बैठे और अपने सामने मां पार्वती की प्रतिमा या चित्र रखे और श्रद्धापूर्वक उनकी इस्तुति करते हुए मंत्र का जाप २१ बार जाप करे ।